Friday, December 22, 2017

भारत में जीका वायरस फैलने के कारण और बचाव

जीका वायरसजीका वायरस Flaviviridae नामक वायरस परिवार का सदस्य है.जीका वायरस की पहचान सबसे पहले यूगांडा में 1947 मे हुई थी. यह वायरस संक्रमित एडीज नामक मच्छर की प्रजाति  के काटने से फैलता है. इसी तरह के मच्छर डेंगू बुखार, येलो फीवर और चिकनगुनिया वायरस भी फैलाते है. जीका वायरस इसी मच्छर के काटने से फैलता है. इसके अलावा जिका वायरस सेक्स से भी फैलता है. जो व्यक्ति जिका वायरस से प्रभावित है उसके सेक्स पार्टनर तक भी यह फ़ैल सकता है. गर्भावस्था के दौरान यदि कोई महिला जिका वायरस से प्रभावित है तो इससे बच्चे को गंभीर बीमारी हो सकती है जिसे microcephaly कहा जाता है. यह बीमारी अपूर्ण मस्तिष्क विकास का चिह्न है. इस बीमारी में नए पैदा बच्चो का सर सामान्य से छोटा होता हैजिका वायरस का अभी तक कोई दवाई या टिका नहीं बना है.

 जीका वायरस इतिहास
जीका वायरस की खोज सबसे पहले 1947 में युगांडा में हुई जहाँ zika forest के नाम से इसका नामकरण हुआ. 1952 में जिका से प्रभावित मानव का सबसे पहला मामला सामने आया, तब से यह अफ्रीका, दक्षिणपूर्व एशिया और पेसिफ़िक आइसलैंड में फैला. पिछले कुछ सालो से जिका से प्रभावित क्षेत्र दक्षिण अमरीका, मध्य अमेरिका और कैरैबिया (Caribbean) के देश रहे है. जिनमे ब्राजील और कोलंबिया प्रमुख है. 2007 में जिका संक्रमण से हुई बीमारी का पहला बड़ा मामला सामने आया, यह मामला yap island से सामने आया.

जीका वायरस लक्षण
जिका वायरस के सामान्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, जोड़ो का दर्द, मांसपेशियों में दर्द, लाल आँखे होना, लाल चकत्ते (rash), बेचैनी आदि है. ये लक्षण कई दिनों तक या हफ्ते भर तक रहते है. जिका से संक्रमित कई लोगो के हल्के लक्षण दिखाई दिए है. जिका के लक्षण उन्ही वायरस की तरह है जो की मच्छरो के काटने से फैलते है जैसे डेंगू और चिकुनगुनिया.

जिका वायरस का इलाज कैसे करे
जिका वायरस की कोई टिका या दवाई बनी नहीं है. यह वायरस एक हफ्ते तक संक्रमित व्यक्ति के खून में रहता है. अगर आपको इसके लक्षण दिखाई दे या आप उस जगह पर है जहाँ जिका वायरस फैला हुआ है तो आप डॉक्टर या अस्पताल में चेक कराये.डॉक्टर से मिलना तब और महत्वपूर्ण हो जाता है जब महिलाये गर्भावस्था में होती है. खून या मूत्र की जाँच इस बात की पुष्टि कर देती है की आपको जिका इन्फेक्शन है.






बचाव कैसे करे

-गर्भवती महिलाओं को ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए जहां जीका वाइरस फैला हो क्योंकि उसके पेट में पल रहे बच्चे को भी होने का खतरा होता है।
-अपने घर की खिड़कियों ओर दरवाजों को हमेषा रिपेयर करवा कर रखे।
-हमेषा ऐसे कपड़े पहने जैसे लम्बी बाजुएं,पैंट,जुराबे और जूते। साथ ही अपनी फैमिली,दोस्तो और रिष्तेदारों को जीका से बचने के लिए गुड नाइट फैब्रिक रोल ओन Good knight Fabric Roll-On इस्तेमाल करने के लिए कहे ये 100 प्रतिषत प्राकृतिक है साथ ही 8 घंटे प्रोटक्षन देता है।
-साथ ही खाली बाल्टी,इस्तेमाल में नहीं आने वाली बोतले आदि को हटा दे क्योंकि ये मच्छर ऐसी जगहों पर ही पनपते हे। साथ ही  Good knight Activ+ System. का इस्तेमाल करें

<a href=”http://www.goodknight.in/”>Good knight</a>


No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post