Saturday, December 16, 2017

इम्प्रेशन ऐसा जमाएं कि सामने वाले पर छाप छोड़ जाए




कहते है फस्र्ट इम्प्रेशन ऐसा जमाएं कि सामने वाले पर छाप छोड़ जाए इज द लास्ट  इम्प्रेशन ।आपका  इम्प्रेश सामने वाले पर हमेषा अच्छा पड़े यह निर्भर करता है आपके बातचीत करने के तरीके और आपकी एपीयरेंस पर।

1-साफ बोलें
 शब्दों को स्पष्ट बोलें।बोलते समय जल्दबाजी न करें।धीरे बोलने के लिए बोलते समय थोड़ा सा रूकें और हर दो वाक्यों के बाद सांस लें।
ऐसा करने से
इससे आपकी बातचीत में ठहराव और आप में धैर्य नजर आएगा। आपकी पर्सनैलिटी भी अलग हटकर दिखेगा।

2-सही इस्तेमाल व्याकरण का
पूरे  वाक्यों में बात करें।अभद्र ष्षब्दों का प्रयोग न करें।अगर आपको किसी षब्द की सही जानकारी या मतलब पता नहीं है,तो उसकेा बोलने की जरूरत नहीं है।
ऐसा करने से
व्याकरण का ध्यान रखने से आप समझदार और स्मार्ट लगेंगी।

3-तारीफ करें
जब भी आप किसी से पहली बार मिलें,तो शुरुआत में कुछ अच्छा बोलें।अगर आपके जहन में कोई बात नहीं आ रही है तो बस इतना कह सकती है कि मैने आपके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी है।
ऐसा करने से
इससे सामने वाला आपकेा बहुत खुशमिजाज और अच्छा इंसान समझेगा।उसे आपसे बात करने पर खुषी होगी।

व्यवहार करने का तरीका
1्र-हाथ मिलाएं
जब आप पहली बार किसी से मिले,तो सबसे पहले हाथ अवष्य मिलाएं।

ऐसा करने से
इससे यह पता चलेगा कि आप नरम स्वभाव की है।

2-दिलचस्पी दिखाएं
किसी से मुलाकात करते समय चेहरे पर मुस्कान अवष्य लाएं।बात करते समय पर सिर को हिलाएं और हल्का सा दूसरे व्यक्ति की ओर झुकाव रखें।
ऐसा करने से
इस तरह की सकारात्मक बाॅडी लैंग्वेज अपकी सादगी और सहजता दर्षाती है।इससे सामने वाले पर आपका इम्प्रेषन एक आत्मविष्वास से भरे इंसान के रूप में पड़ेगा।

3-आई काॅन्टेक्ट करें
बात करते वक्त जिस व्यक्ति से आप बात कर रही हैं,उससे आई काॅन्टेक्ट बना कर रखें।सामने जाते व्यक्ति या किसी दूसरे की तरफ न देखें।
ऐसा करने से
इससे यह महसूस होगा कि आप उनकी बात पर ध्यान दे रही है।आप उस व्यक्ति का सम्मान कर रही है और उस बात का भी।

व्यत्तित्व हो खास
1-परिधान
कपड़ों का चयन करने से पहले अवसर का ध्यान रखें ताकि उसके मुताबिक आपके  आउटफिट हों।अगर आप चयन करने असमर्थ है,तो कैजुअल के बजाय फाॅर्मल ड्ेस पहने।
ऐसा करने से
लेगों की नजर पहले पहनावे पर पड़ती है। आपका सही ड्ेसअप दूसरों पर नहीं प्रभाव डालता है।

2-हेयर स्टाइल
जैसा हेयर स्टाइल रखना चाहती है,वैस ही रखें पर सुंदर लगना चाहिए।ध्यान रखें कि आंखो पर बाल न आएं।बार बार बालों को हाथ न लगाएं।

ऐसा करने से
अगर आपकी आंखों पर बाल पड़े होंगे तो लगेगा कि आप नर्वस है।या फिर लगेगा कि आप बातचीत में दिलचस्पी नहीं हो रही है।

3-साफ नाखून
आपके नाखून साफ और सही कटे होने चाहिए।कोषिष करें कि नाखून छोटे हो।नेल पाॅलिष भी अच्छी तरह लगी होनी चाहिए।
ऐसा करने से
वैल गूम्ड होने से छवि मे निखार आता है।लोगों को आप आकर्षक लगती हैं और आपका इम्प्रेषन भी अच्छा पड़ता है।

No comments:

Post a Comment

बच्चों में इन 10 तरीकों से डालें काम की आदतें: Good Habits

  POST पेरेंटिंग लाइफस्टाइल good habbits by   Nidhi Goel April 1 Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook ...

popular post